फसल को सुरक्षित रखने के लिए बनेंगे 3 नए गोदाम

महराजगंज। जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के पकड़डिहा, बेलवा खुर्द और पनियरा ब्लॉक के मुजुरी में नए गोदामों के निर्माण को शासन स्तर से स्वीकृति मिल चुकी है। बजट की मंजूरी मिलने के बाद इनका निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।

इन गोदामों के निर्माण से किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी और उनकी फसल सुरक्षित रहेगी। सहकारिता विभाग के अनुसार, लक्ष्मीपुर ब्लॉक के पकड़डिहा में 1000 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम के लिए लगभग दो करोड़ रुपये, बेलवाखुर्द में 100 एमटी क्षमता वाले गोदाम के लिए 45 लाख रुपये और पनियरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैदा में स्थित साधन सहकारी समिति लिमिटेड मुजुरी में 100 एमटी क्षमता के गोदाम के लिए 45 लाख रुपये की अनुमानित लागत से डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा गया था।

शासन की ओर से पकड़डिहा में 1.25 करोड़ रुपये, बेलवाखुर्द में 45 लाख रुपये और मुजुरी में 45 लाख रुपये के गोदाम निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। जैसे ही बजट उपलब्ध होगा, संबंधित कार्यदायी संस्था की ओर से निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। धान और गेहूं की खरीद के बाद भंडारण की सुविधा उपलब्ध होगी।

इससे बारिश के दौरान अनाज खराब होने की समस्या से राहत मिलेगी। खासकर खरीफ और रबी फसलों की कटाई के बाद भंडारण की कमी के चलते किसानों को अपनी उपज को खुले में रखना पड़ता है।