अधिवक्ताओं ने किया अधिनियम संशोधन बिल का विरोध, निकाली बाइक रैली

महराजगंज। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मंगलवार को बाइक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल 2025 के प्रति आक्रोश प्रकट किया।

अध्यक्ष करुणाकर पति त्रिपाठी और महामंत्री अनूप सिंह के नेतृत्व में संशोधन बिल की वापसी को लेकर नारेबाजी करते हुए शहर के सक्सेना चौक तक प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री ऑफिस का घेराव कर वहां किसी भी प्रकार के कामकाज न करने की चेतावनी दी।

अध्यक्ष करुणाकर पति त्रिपाठी ने कहा कि इस संशोधन बिल की कोई आवश्यकता नहीं है। सरकार अधिवक्ताओं और न्यायिक विशेषज्ञों से बिना विमर्श किए न्याय पालिका पर संशोधन बिल थोप रही है। महामंत्री अनूप सिंह ने कहा कि संशोधन बिल से वादकारियों के हित को सीधे प्रभावित करेगी, जो कि न्यायहित के खिलाफ है।

सरकार अधिवक्ताओं पर नियंत्रण करके न्यायपालिका पर नियंत्रण करना चाहती है। प्रदर्शन में उपाध्यक्ष रविशंकर त्रिपाठी, गिरिजेश मिश्रा, संयुक्त मंत्री उमेश तिवारी, आफताब अंसारी, अजय चौधरी, कोषाध्यक्ष अजय वर्मा, पूर्व अध्यक्ष इंद्रासन सिंह, जितेंद्र सिंह मौजूद रहे।
कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल और 9 सूत्री मांग को लेकर कलक्ट्रेट परिसर से सक्सेना चौक पर प्रदर्शन किया। अध्यक्ष जितेंद्र लाल श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र सरकार जो कानून लाने की तैयारी कर रही है, वह ठीक नहीं है। कोषाध्यक्ष आनंद प्रकाश पांडेय ने कहा कि एडवोकेट अमेन्डमेंट बिल-2025 से अधिवक्ताओं के प्रैक्टिस के लिए खतरा साबित होगा।

कोषाध्यक्ष आनंद प्रकाश पांडेय ने कहा केंद्र सरकार अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को दबाने के लिए यह अधिवक्ता एक्ट संशोधन बिल लाई है। इस दौरान राकेश कुमार, देवेश नारायण, रितेश कुमार, प्रेम प्रकाश शुक्ला, अशोक कुमार श्रीवास्तव, सतीश चंद पटेल, दीनानाथ, विकाश कुमार पांडेय, वीरभद्र पाल मौजूद रहे।

इसी तरह निचलौल तहसील परिसर में भी अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद अधिवक्ताओं ने मांग पत्र एसडीएम को सौंपा। इतना ही नहीं अधिवक्ताओं ने एसडीएम को पत्र सौंपने के बाद भी पूरे दिन कार्य बहिष्कार किया। इसके चलते विभिन्न कार्यों के लिए दूर दराज से तहसील पहुंचे फरियादियों को दुश्वारियां झेलनी पड़ीं। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संगम पांडेय, विजय तिवारी, विरेंद्र तिवारी, हरिश्चंद्र पांडेय, नवीन मिश्रा, त्रिपुरेश पांडेय मौजूद रहे।