दिन में गर्मी रात में ठंड, वायरल के बढे मरीज

महराजगंज। फरवरी में तापमान के लगातार इजाफे के बीच दो दिन से हल्के बादल दिन में दिख रहे हैं। दिन में लोगों को गर्मी तो रात में हल्की ठंड महसूस हो रही है। इस बीच वायरल फीवर और बैक्टीरियल संक्रमण के चलते खांसी और गले में दर्द के मामले में बढ़ रहे हैं।

मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 834 मरीजों का उपचार हुआ, जिसमें 8 वायरल व 13 बैक्टीरियल संक्रमण की चपेट में मिले। मौसम का बदलता मिजाज सेहत के लिहाज से परेशानी उत्पन्न करने वाला बन गया है। बुखार के साथ खांसी व गला दर्द के मरीज अधिक दिखे। डाॅ. विशाल चौधरी ने बताया कि चढ़ते उतरते तापमान के कारण बैक्टीरियल इन्फेक्शन के मामले मिल रहे हैं। ठंडा पानी सेवन करने के चलते बढ़ रही है।

इसलिए लोगों को खानपान के साथ-साथ एकाएक ठंडे पदार्थों का सेवन बैक्टीरियल इन्फेक्शन को बढ़ा रहा है। इसलिए बचाव और उपचार दोनों जरूरी है। सीएमएस डाॅ. एके द्विवेदी ने बताया कि बुखार के मरीज को जांच के बाद ही दवाओं के सेवन का परामर्श दिया जा रहा है।