महराजगंज। बाढ़ प्रभावित गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए इस बार पहले ही तैयारी शुरू हो गई है। जून में मानसून शुरू होने से पहले सिंचाई विभाग खंड दो द्वारा तटबंधों की मरम्मत, कटान निरोधक आदि कार्य करा लिया जाएगा। इसके लिए 15 तटबंधों के टेंडरिंग की प्रक्रिया चल रही है। इस काम को 90 दिन के अंदर पूरा कराया जाएगा।
रोहिन नदी के बाएं तट पर स्थित अमहवा रिंग तटबंध, रोहिन नदी के बाएं तट पर निर्मित डोमरा रिंग तटबंध, जर्दी डोमरा तटबंध, रोहिन नदी के बाएं तट पर अनंतपुर बड़हरा तटबंध के बीच कटाव निरोधक कार्य, रोहिन नदी के चेहरी तटबंध के बीच कटान निरोधक कार्य, अराजी सुबाइन सूबेदार बायां तटबंध के विभिन्न दूरी पर कटाव निरोधक कार्य, राप्ती नदी के बाएं तट पर स्थित बेलसर रिगौली तटबंध के विभिन्न दूरी पर कटाव निरोधक कार्य, रोहिन नदी के झांवाकोट के विभिन्न दूरी पर कटाव निरोधक कार्य, सेक्शन सुधार, ब्रिक सोलिंग कार्य किया जाएगा। चंदन नदी के दाएं व बाएं तट पर पड़रहवा, भकुरहवा, मल्लाही टोला, रोहिन नदी के दाएं तट पर स्थित गंगापुर समूहों के सुरक्षा कार्य, रोहिन नदी के मधईडीह,ज्वाहना, शीशमहल, जमुहानी घाट, व मरचहा गांव में समूहों के सुरक्षा व कटान निरोधक कार्य किया जाएगा।
रोहिन नदी के चेहरी तटबंध पर एक किमी की लंबाई में कंट्री साइड स्लोप के स्थायीत्व व भूमि अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए टो वाल का निर्माण कार्य, रोहिन नदी के दाएं तट पर स्थित अराजी सुबाइन सुबेदारपुर दाया तटबंध की पूरी लंबाई में तथा दाएं तट पर स्थित आराजी सुबाइन सुबेदार बाया तटबंध, राप्ती नदी के बाएं तटब पर बेलसर रिगौली तटबंध, परगापुर पुल के दाएं तटब पर स्थित बनदेइया तटबंध की अवशेष लंबाई एव पुरानी घोघी नदी के बाएं तट पर स्थित लेहड़ा तटबंध पर ब्रिक सोलिंग का कार्य होगा। बड़ी गंडक नदी के दाएं तट पर स्थित नारायणी छितौनी तटबंध के स्पर संख्या एक की पुर्नस्थापना कार्य होगा।
बाढ़ बचाव के लिए तटबंधों पर कटाव निरोधक कार्य समेत अनेक कार्य कराने के लिए टेंडरिंग की प्रक्रिया चल रही है। मानसून शुरू होने से पहले सभी कार्य मानक व गुणवत्ता में कराया जाएगा।