बाइक के पूरे पैसे भी ले लिए फिर भी आ गए लोन वसूलने

महराजगंज। निचलौल के कनमिसवा टोला औरहवा निवासी लालबिहारी के साथ ठगी हो गई। अपनी बेटी के विवाह में दामाद को उपहार देने के लिए उसने नगदी देकर बहुआर बाजार स्थित एक एजेंसी से बाइक खरीदी। शादी के बाद निश्चिंत हो गए, लेकिन कुछ दिनों बाद एक फाइनेंस कंपनी से लोन वसूलने कर्मचारी पहुंचे तो उसके होश उड़ गए। अब इस मामले में पुलिस ने एजेंसी के प्रोपराइटर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

कनमिसवा टोला औरहवा निवासी लालबिहारी के अनुसार वह अपनी बेटी के विवाह में उपहार स्वरूप दामाद के नाम से एक बाइक बहुआर बाजार स्थित एक एजेंसी से खरीदी। इसकी पूरी कीमत एजेंसी के मालिक को चार माह के भीतर जमा करने की बात हुई और चार माह में पूरी कीमत जमा करने पर दाम के अतिरिक्त पांच हजार रुपये की रकम जमा करने की शर्त थी। शर्त के अनुसार उसने पूरी रकम और अतिरिक्त रकम समय से जमा कर दिया। उसके बाद एक फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी उसके घर आया और बाइक की लोन की किस्त की रकम मांगने लगा। बताया कि बाइक का लोन उसके बेटे के नाम से हुआ है।

इसकी जानकारी होते ही लालबिहारी बाइक की एजेंसी पर वह गया तो पता चला कि एजेंसी बंद पड़ी है। एजेंसी के स्वामी के घर जाकर पूछताछ की तो आरोप है कि वह विवाद करने और धमकी देने लगा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एजेंसी मालिक संदीप पटेल निवासी ग्राम परागपुर टोला पिपरपाती थाना निचलौल के खिलाफ ठगी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।