महराजगंज। नए वित्तीय सत्र से पांच ग्रामीण रुटों पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। ग्रामीण रूट के लिए पांच छोटी बसें जल्द रोडवेज को मिल जाएंगी।
परिवहन निगम महराजगंज डिपो को पांच छोटी बसें उपलब्ध कराएगा, जिससे डिपो में बसों की संख्या 62 से बढ़कर 67 हो जाएगी। बसों का रूट तय करते हुए विभाग ने डिपो को दिसंबर 2024 में ही पत्र भेजा था, लेकिन इसी बीच महाकुंभ में बसें लगने के कारण डिपो को नई बसें नहीं मिलीं।
अब इस माह महाकुंभ पूर्ण हो रहा है, जिसके बाद मार्च में 5 छोटी बसों को परिवहन निगम के राज्य कार्यालय से पत्र प्राप्त करने का पत्र प्राप्त हो गया है। तय किए गए ग्रामीण रूट पर पहले से रोडवेज बसों का संचालन नहीं है। जिससे यहां के लोग प्राइवेट साधनों के भरोसे थे और सिसवां, घुघली ब्लॉक रोडवेज परिवहन से वंचित था। अब रूट निर्धारण होने व बसों के मिलने से संचालन शुरू हो सकेगा।