महराजगंज। एक व्यक्ति का आधार और वोटर आईडी का इस्तेमाल कर साइबर अपराधियों ने 5.17 लाख का लोन करा लिया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की हैं।
आनंदनगर वार्ड नंबर 07 लोहिया मार्केट निवासी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के पति मुहम्मद अली ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि हमारा वोटर आईडी और आधार कार्ड का फर्जी इस्तेमाल कर साइबर अपराधियों ने 5.17,850 लाख का कार लोन ले लिया। इसकी जानकारी तब हुई जब खुद फाइनेंस कराने के लिए बैंक से संपर्क किया।
बैंक से जब खुद का सिविल निकाला तो पता चला कि फर्जी तरीके से प्रपत्र का उपयोग करके लोन पास करा लिया गया है, जबकि इस बात की भनक तक नहीं लग सकी थी। पीड़ित व्यवसायी हैं। उनको आशंका हैं कि साइबर अपराधी प्रपत्रों का इस्तेमाल करके और बड़ा फ्राड न कर लें। पुलिस को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।