न्याय मिलने तक लड़ी जाएगी लड़ाई, धर्मात्मा के परिजनों से मिलने पहुंची राजमती निषाद

महराजगंज। ग्राम पंचायत नरकटहां के छोटका टोला निवासी निषाद पार्टी के पूर्व सचिव धर्मात्मा निषाद की मौत के बाद गुरुवार को सुभासपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजमती निषाद सांत्वना देने पहुंची। उन्होंने कहा न्याय मिलने तक लड़ाई लड़ी जाएगी।

इसके लिए जितना भी संघर्ष करना पड़ेगा सुभासपा के लोग तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो सूबे के मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की मांग की जाएगी। सुभासपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजमती निषाद ने धर्मात्मा निषाद के घर बुधवार शाम को पहुंची और धर्मात्मा निषाद की मां व पत्नी व उनके बड़े भाई परमात्मा निषाद से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि इस लड़ाई को बड़ा रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक तीन और आरोपियों का नाम एफआईआर में दर्ज नहीं किया जाता है, यह संघर्ष चलता रहेगा। इस मौके पर उनके साथ दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।