महराजगंज। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) फरेंदा में कल एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 07 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। इस मेले में 130 छात्रों ने हिस्सा लिया और विभिन्न कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने के लिए साक्षात्कार दिया।
रोजगार मेले के दौरान 63 छात्रों का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ। प्रमुख रूप से जय भारत मारुति (Maruti Suzuki) में 19 छात्रों को और हिंदुस्तान ऑटो पार्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में 39 छात्रों को रोजगार मिला।
संस्थान के प्रधानाचार्य विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य छात्रों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मेला युवाओं के लिए सुनहरा अवसर साबित हुआ है।
प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक छात्रों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।
संस्थान परिवार ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी और कंपनियों का आभार व्यक्त किया।