आसान होगी जिले में युवाओं के लिए लघु उद्योग स्थापना की राह

महराजगंज। जिले में युवाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण देकर सूक्ष्म एवं लघु उद्योग स्थापना की राह आसान कर दी गई है। 2004 से प्रारंभ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना का लाभ कभी भी लिया जा सकेगा। इस योजना के तहत 10 लाख रुपये का ऋण 5 वर्ष के लिए ब्याज मुक्त है।

बदलते दौर ने युवाओं के रोजगार की राह आसान कर दी है। युवा शिक्षण व प्रशिक्षण पूर्ण कर अब रोजगार नहीं मांगेंगे। सरकार की मदद से युवाओं के हाथ इतने मजबूत हो सकेंगे जिससे वह अन्य को रोजगार उपलब्ध करा सकेंगे। जिला सेवा योजन अधिकारी ईशान प्रकाश के मुताबिक जिले में 50 हजार से अधिक युवा ऐसे हैं जो शिक्षा ग्रहण करने के बाद रोजगार मिलने के इंतजार में हैं।

युवाओं के लिए पिछले वर्ष उद्यमी विकास योजना शुरू करते हुए जिले को 1000 युवाओं तक लाभ पहुंचाने का लक्ष्य मिला जिससे लगभग आधा लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त हाईस्कूल उत्तीर्ण युवा इस योजना के सहारे अपनी सोंच के मुताबिक सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के जरिये कमाई शुरू कर सकते हैं।

उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि अब इस योजना में 1000 करोड़ का इंतजाम कर दिया गया है, जिससे अब 1000 युवा ही नहीं बल्कि इससे अधिक संख्या में युवा अपनी उन्नति की राह बना सकेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार 225 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जिससे पुरानी इकाइयों में आधुनिक यंत्रों की स्थापना कर उत्पादन और गुणवत्ता बेहतर की जा सकेगी।