महराजगंज। महाकुंभ का समापन होने के बाद अब रोडवेज विभाग ने लोकल यात्रियों की सुविधाओं पर ध्यान लगा दिया है। होली के त्योहार पर महराजगंज डिपो ने जिले के लोगों को सकुशल घर लाने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। ट्रेन से रात को गोरखपुर में उतरने के बाद महराजगंज के लोगों को 12 बजे के बाद भी गोरखपुर बस अड्डे से बस की उपलब्धता की जा रही है।
होली के खास मौके पर विभाग ने दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर आदि बड़े शहरों से लोगों को घर लाने के लिए दस बसों को लगाया है। 12 से 16 मार्च तक महराजगंज के लोगों को घर पहुंचने के लिए कोई दिक्कत न हो, इसके लिए डिपो 20 अतिरिक्त बसों को गोरखपुर बस स्टेशन पर लगाएगा। ये बसें बस स्टेशन परिसर में देर रात तक मौजूद रहेंगी, ताकि गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद लोगों को घर पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। एआरएम सर्वजीत वर्मा ने बताया कि होली के मौके पर गोरखपुर बस स्टेशन से महराजगंज के लोगों को देर रात तक बस मिलेगी। लोगों को बस स्टेशन पर बस के अभाव में रात नहीं गुजारनी पड़ेगी।
महराजगंज डिपो लोकल यात्रियों की सुविधाओं को लेकर भी सचेत है। महराजगंज-फरेन्दा, महराजगंज- ठूठीबारी, महराजगंज-गोरखपुर आदि मार्गों के यात्रियों को समय पर घर पहुंचाने के लिए चालकों व परिचालकों को सख्त निर्देश दिया है। एआरएम ने कहा कि रोडवेज कर्मियों द्वारा मार्ग पर अनाश्वयक समय नष्ट नहीं किया जाएगा। यात्रियों द्वारा शिकायत करने पर जिम्मेदार रोडवेज कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।