निशुल्क शिक्षा के आवेदन का अंतिम चरण शुरू, 19 मार्च आखिरी तारीख

महराजगंज। निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा के आवेदन के चौथे व अंतिम चरण का ऑनलाइन आवेदन शनिवार से शुरू हो गया है। आवेदन 19 मार्च तक होगा। 20 से 23 मार्च तक बीएसए सत्यापन कर लॉक करेंगे। 24 मार्च को लॉटरी निकालकर विद्यालय आवंटित किया जाएगा। आवंटन के बाद 27 मार्च तक बच्चों आवंटित विद्यालय में में दाखिला करा दिया जाएगा।

निशुल्क शिक्षा के लिए तीन चरणों तक आवेदन व दाखिला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लेकिन जो बच्चे अभी आवेदन नहीं कर पाएं हैं या किसी वजह से चूक गए हैं उनके लिए चौथे चरण में आवेदन का मौका है। इसके लिए पहली मार्च से आवेदन शुरू हो गया है। निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत अलाभित समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों को प्री प्राइमरी कक्षा एक से आठ तक निशुल्क शिक्षा दिलाने का प्रावधान है। ऐसे में जो बच्चे वंचित रह गए हैं या आवेदन नहीं कर पाए हैं वह ऑनलाइन आवेदन आरटीई25डाटयूपीएसडीसीडाटजीओवीडाटन कर सकते हैं। निशुल्क शिक्षा के तहत पढ़ने वाले बच्चों को कक्षा एक से आठ तक निशुल्क शिक्षा दिया जाता है। इसके लिए विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीट आरक्षित रखा जाता है।

शिक्षा का अधिकार कानून के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। तीन चरणों तक की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पहली मार्च से चौथे चरण के लिए आवेदन शुरू हो चुका है।