महराजगंज। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगहा के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सलाहुद्दीन उर्फ भोला ने शनिवार को रतनपुर स्थित ब्लाक मुख्यालय में पद गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह एक औपचारिक और गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर बीडीओ अमित कुमार मिश्रा ने उन्हें शपथ दिलाई और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि एक ग्राम प्रधान होने के नाते सलाहुद्दीन उर्फ भोला की जिम्मेदारी है कि वे गांव के विकास को प्राथमिकता दें और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करें ।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रभारी एड-ओ पंचायत योगेश मद्धेशिया, ग्राम पंचायत सचिव देवेंद्र यादव, ब्लाक के अन्य अधिकारी, क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण बडी संख्या में उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने नव निर्वाचित प्रधान को शुभकामनाएं दी और गांव के समग्र विकास में सहयोग का संकल्प लिया। नवनिर्वाचित प्रधान सलाहुद्दीन उर्फ भोला ने शपथ लेने के बाद अपने संबोधन में कहा कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ ग्राम पंचायत के विकास के लिए कार्य करेंगे। गांव की मूलभूत सुविधाएं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सड़क निर्माण को प्राथमिकता देने के साथ- साथ सरकारी योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। समारोह के दौरान ग्रामीणों ने प्रधान से अपनी अपेक्षाएं साझा कीं और क्षेत्र के विकास से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। प्रधान ने सभी को आश्वस्त किया कि वह जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे और सबके सहयोग से बगहा को एक आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करेंगे।