सब स्टेशन पर इनकमिंग फीडर ब्लास्ट, 7 घंटे गायब रही बिजली

महराजगंज। जिला मुख्यालय स्थित सब स्टेशन पर मंगलवार की दोपहर इनकमिंग फीडर ब्लास्ट होने से पूरे मुख्यालय समेत कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। 12 बजे से शाम सात बजे तक बिजली गुल रही।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दोपहर में जिला मुख्यालय में स्थित सब स्टेशन का इनकमिंग फीडर के ब्लास्ट होने से सबसे ज्यादा दिक्कत जिला मुख्यालय, कलक्ट्रेट, विकास भवन, एआरटीओ कार्यालय, तहसील और जिला अस्पताल में हुई। इन दफ्तरों में बिजली के अभाव में ऑनलाइन सेवाएं बाधित रही। इससे लोगों को जरूरी कार्यों में कठिनाई हुई। शास्त्री नगर मोहल्ले की गीता देवी ने बताया कि वह गेहूं पिसाने के लिए आटा चक्की पर गई थीं, लेकिन बिजली न होने के कारण परेशानी हुई।

शास्त्री नगर निवासी आकाश ने बताया कि किसान रजिस्ट्रेशन कराने गया था, लेकिन बिजली न होने के कारण काम नहीं हो सका। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम ई शैलेन्द्र गौतम ने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित सब स्टेशन का इनकमिंग फीडर ब्लास्ट होने के कारण बिजली आपूर्ति में कुछ दिक्कत रही। इसे ठीक कराया गया।