नौतनवा। गोरखपुर नौतनवा रेल खंड पर चलने वाली छपरा नौतनवा इंटरसिटी एक्सप्रेस को रेलवे प्रशासन ने 5 एवं 6 मार्च को निरस्त कर दिया है। इसके चलते इस रूट के यात्रियों को दिक्कत होगी।
रेलवे प्रशासन की ओर से आधारभूत संरचना में विस्तार के क्रम में वाराणसी मंडल के गोरखपुर कैंट-भटनी रेल पर बैतालपुर-देवरिया सदर स्टेशन के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के कमीशनिंग एवं नान-इंटरलॉक कार्य के लिए ब्लाॅक दिए जाने के कारण गोरखपुर नौतनवा रेल खंड पर चलने वाली 15105 छपरा नौतनवा इंटरसिटी एक्सप्रेस 05 एवं 06 मार्च को निरस्त रहेगी।
इसी तरह नौतनवा से चलकर छपरा तक जाने वाली 15106 नौतनवा छपरा एक्सप्रेस 05 एवं 06 मार्च को निरस्त रहेगी। स्टेशन अधीक्षक जफरे आलम अंसारी ने बताया कि दो दिनों के लिए रेलवे प्रशासन ने इंटरसिटी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है।