जर्जर हो चुकी इन तीन सड़कों की होगी मरम्मत, लाखों लोग को मिलेगी राहत

महराजगंज। जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से बदहाल पड़ीं तीन प्रमुख सड़कों की मरम्मत के लिए 77 लाख रुपये का टेंडर जारी हुआ है। जल्द ही इन सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू होगा। इससे करीब डेढ़ लाख की आबादी को आवागमन में राहत मिलेगी।

जानकारी के अनुसार, बनरसिया में पीडब्ल्यूडी रोड से कुटिया स्थान तक की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि यह मार्ग लंबे समय से खराब स्थिति में है और लोक निर्माण से कई बार इसकी मरम्मत की मांग की गई थी। बारिश में यह सड़क कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो जाती है। इससे राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है, लेकिन अब मरम्मत कार्य शुरू होने के बाद आवागमन आसान हो जाएगा।

वहीं, फरेंदा-सोनौली राजमार्ग पर स्थित सम्पतिहा पुलिस चौकी से कंचनपुर बॉर्डर तक की सड़क भी पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इस मार्ग से रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं, लेकिन खराब स्थिति के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह मार्ग अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित होने के कारण यातायात के लिहाज से महत्वपूर्ण है। इस मार्ग का उपयोग न केवल स्थानीय लोग करते हैं, बल्कि नेपाल जाने और आने वाला यह मुख्य रास्ता है।

सड़क खराब होने के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। इसी तरह भगीरथपुर से तेनुही संपर्क मार्ग की स्थिति भी काफी खराब हो चुकी है। इस मार्ग के जर्जर होने के कारण ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को रोजाना कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ती है और इसकी मरम्मत से कई गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। बनरसिया निवासी सुरेश ने बताया कि यह सड़क पिछले कई वर्षों से खराब है। इससे लोगों को बहुत परेशानी होती है। सड़क की मरम्मत के बाद समस्या दूर हो जाएगी।