महराजगंज। शहर के एक निजी स्कूल के डांस टीचर पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। प्रकरण में आक्रोशित अभिभावक विद्यालय पहुंचे। आरोपित डांस अध्यापक की पिटाई कर दी। इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई। अभिभावकों से तहरीर लेकर आरोपित शिक्षक के खिलाफ बैड टच व पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर आरोपित डांस टीचर को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अभिभावकों का आरोप है कि निजी स्कूल में नियुक्त डांस टीचर कुछ बच्चियों के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। घर जाने के बाद छात्राएं गलत ढंग से छूने पर डांस टीचर के खिलाफ परिजनों से शिकायत कर दी। इससे परिजन आग बबूला हो गए। आक्रोशित होकर विद्यालय पहुंचे। कहासुनी के बाद आरोपित शिक्षक की धुलाई कर दी। विद्यालय के अन्य स्टाफ के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद निजी स्कूल प्रशासन ने आरोपित शिक्षक खिलाफ एक्शन लिया है।
इस मामले में सीओ सदर आभा सिंह का कहना है कि कोतवाली पुलिस को एक स्कूल प्रशासन से सूचना मिली थी कि विद्यालय में नियुक्त डांस टीचर कुछ बच्चों के साथ अश्लील हरकत कर रहा है। इस सूचना पर अभिभावकों से तहरीर लेकर आरोपित शिक्षक के खिलाफ समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपित डांस टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।