अतिक्रमण हटाने पहंची टीम तो गुस्सा गए वकील, रोका अभियान

महराजगंज। जिला प्रशासन से मिले निर्देश के क्रम में एआरटीओ ने दलबल के साथ सैनिक कल्याण केंद्र गेट से जीएसटी कार्यालय तक सड़क के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटवाया। वकीलों के बैठने का स्थान हटाने पर अधिवक्ता भड़क उठे और अभियान रोक दिया। मामला तूल पकड़ता देख एआरटीओ ने अधिवक्ताओं को तीन दिन का समय देकर कब्जा हटाने की हिदायत दी।

बुधवार को दोपहर बाद एआरटीओ के नेतृत्व में विकास भवन से महिला थाने की तरफ जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ अतिक्रमण हटवाया गया। इस मार्ग पर सैनिक कल्याण केंद्र व जीएसटी ऑफिस के आसपास पटरियों पर जबरदस्त अतिक्रमण था, जिससे इन दफ्तरों में दाखिल होने वालों को असुविधा हो रही थी। पटरियों से अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार निर्देश दिया गया, लेकिन स्थिति यथावत रही।

इस पर प्रशासन से निर्देश मिलने पर बलपूर्वक कब्जा हटवाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस दायरे में कुछ अधिवक्ताओं के बैठने का स्थान भी था, जिसे लेकर अधिवक्ता विरोध में उतर आए। मामला उलझता देखकर एआरटीओ ने अधिवक्ताओं को तीन दिन का समय देते हुए कब्जा हटाने की हिदायत देकर बाकी अतिक्रमण हटवाया।