महराजगंज। सिसवा क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर भुजौली वार्ड स्थित रेलवे क्रॉसिंग से करीब दो सौ मीटर दक्षिण की तरफ संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए साजिशन घटना का रूप देने का आरोप लगाया है। जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
सिसवा के लक्ष्मीबाई नगर लोहेपार निवासी मृतक प्रमोद यादव के बेटे अजीत यादव का कहना है कि उसके पिता बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे घर पर भोजन करने जा रहे थे। इसी बीच उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया तो वह तुरंत आने की बात कह कर घर से बिना भोजन किए निकल गए। काफी देर बाद तक वापस नहीं लौटने पर घर के परिजन फोन करना शुरू किए, लेकिन उनका फोन नहीं उठ रहा था। इसी बीच रात करीब 11.20 बजे कोठीभार थाने से फोन आया कि प्रमोद यादव का मृत शरीर भुजौली रेलवे क्रॉसिंग से दक्षिण की तरफ रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है। इसके बाद मौके पर पहुंच कर देखा तो वह उसके पिता ही थे।
आशंका है कि उनकी हत्या कर शव को दुर्घटना का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया। इसकी जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस घटना से घर पर मृतक प्रमोद की पत्नी सिसवा ब्लॉक की क्षेत्र पंचायत सदस्य रीता देवी, बेटे अजीत, अवधेश व बेटी नेहा व सपना का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रमोद यादव का शरीर रेलवे ट्रैक पर मृत अवस्था में मिला है। इसका मेमो सिसवा रेलवे स्टेशन अधीक्षक द्वारा मिला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।