स्वास्थ्य महकमे में हलचल, जिले में मिला कालाजार का तीसरा रोगी

महराजगंज। जिले में कालाजार के रोगी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। नगर पंचायत चौक बाजार के नहर टोला निवासी बुजुर्ग में एक शख्स में कालाजार की पुष्टि हुई है। जिले में कालाजार का तीसरा केस मिलने पर स्वास्थ्य महकमा में हलचल तेज हो गई है।

गुरुवार को मंडल से लेकर जिले के स्वास्थ्य अधिकारी पीड़ित के गांव पहुंचे और निरोधात्मक कार्य तेज कर दिया गया। नगर पंचायत चौक बाजार के नहर टोला निवासी बुजुर्ग को लगातार बुखार के साथ भूख न लगने की शिकायत थी। घरवाले उसे गोरखपुर एक निजी हास्पिटल ले गए। डॉक्टरों ने कालाजार का लक्षण के देख बुजुर्ग को बोन मैरो जांच की सलाह दी। जांच रिपोर्ट में बुजुर्ग में कालाजार की पुष्टि हुई। गोरखपुर से जांच रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को मिली।

सूचना पर तत्काल मलेरिया विभाग की टीम पीड़ित के टोले पर पहुंची और निरोधात्मक कार्य किया। दवा लेने की सूचना पर अपर निदेशक स्वास्थ्य गोरखपुर मंडल कार्यालय के कीट वैज्ञानिक एटमोलाजिस्ट डॉ. वीके श्रीवास्तव टीम के साथ पीड़ित के टोले पर पहुंचे। मंडलीय टीम के पहुंचने की सूचना पर जिले की टीम भी पीड़ित के घर पहुंची। निरोधात्मक कार्रवाई के बाद पीड़ित के आसपास के लोगों में किट से कालाजार की जांच की। किट की जांच सभी लोग स्वस्थ मिले हैं। इसके पहले एक नौतनवा और एक सदर ब्लाक के पुलिस लाइन में एक व्यक्ति में कालाजार मिला था।

सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने कहा, नगर पंचायत चौक बाजार के नहर टोले में एक बुजुर्ग में कालाजार की पुष्टि हुई है। मलेरिया विभाग को पीड़ित को इलाज में सहयोग करने के साथ ही प्रभावित गांव में निरोधात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। इसकी मॉनिटरिंग की जा रही हैं।

बालू मक्खी के काटने से ही कालाजार बीमारी होती है। पीड़ित के घर पहुंचे कीट वैज्ञानिक डॉ. वीके श्रीवास्तव की जांच में उसके मकान में बालू मक्खी मिली। बालू मक्खी को मारने के लिए पीड़ित के घर के छह फिट की ऊंचाई तक आईआरएस छिड़काव किया गया।