Maharajganj News : दीक्षा एप का नया अपडेट फीचर, अब 12वीं तक सभी भाषाओँ में पढ़ाई और सवालों के जवाब

11 Oct 2025 12:31:34

महराजगंज। बेसिक और माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए प्ले स्टोर पर मौजूद दीक्षा एप के फीचर को अपडेट किया गया है। अब यह सभी भारतीय भाषाओं में कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के लिए उपयोगी हो गया है।

इस एप पर पाठ्यक्रम आधारित डिजिटल अध्ययन सामग्री उपलब्ध है जिसे एनसीईआरटी ने भी अप्रूवल दिया है। यह एप बेसिक के 1.90 लाख व माध्यमिक के 1.17 लाख विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है। कक्षा एक से 12 तक विद्यार्थियों को एक ही स्थान पर उनकी पसंद की भाषा में पाठ्यक्रम पढ़ाई और जिज्ञासा के समाधान की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

एप पर पढ़ाई की सामग्री के सवालों के जवाब पाने की सुविधा भी है। एप पर कक्षा एक से आठवीं तक एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम की पूरी सामग्री एप पर अपलोड है। बेसिक के साथ यह माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों के लिए भी लाभकारी सिद्ध हो रही। राजकीय माध्यमिक सिंहपुर के प्रधानाध्यापक अनमोल यादव के मुताबिक उनके स्कूल के 70 फीसदी विद्यार्थी अपडेट फीचर का उपयोग कर रहे हैं।

राजकीय माध्यमिक बरवांराजा के प्रधानाध्यापक रामजी ने बताया कि नए फीचर अपडेट होने से एप काफी उपयोगी साबित हो रहा है। इस एप पर शिक्षक, विद्यार्थियों के साथ ही गेस्ट लॉगिन की सुविधा भी अपडेट हुई है। दीक्षा एप के अपडेट फीचर से विद्यार्थियों को पढ़ाई सुविधाजनक हुई है। सभी भाषाओं में पढ़ाई और सवालों के जवाब भी मिल रहे हैं। इस वजह से अभिभावक बच्चों के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं। एनसीईआरटी ने भी पाठ्यक्रम को अप्रूवल दिया है।

विद्यार्थी, शिक्षक और अतिथि लॉगिन विकल्प एप पर मिल रहा। इसे मोबाइल पर इंस्टाल करने के साथ पढ़ाई और सवालों के जवाब पाना आसान हुआ है।


Powered By Sangraha 9.0