
महराजगंज। डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने शुक्रवार परतावल ब्लाॅक के शिवजपत सिंह इंटर काॅलेज व पंचायत इंटर काॅलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान काॅलेज के तीन शिक्षक बिना मानव संपदा प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित मिले।
डीआईओएस ने जब स्कूल प्रधानाचार्य व्यास मुनि सिंह ने शिक्षकों के अवकाश के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उन्हें शिक्षकों के अवकाश के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसपर डीआईओएस ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तीनों शिक्षकों का वेतन बाधित करने का निर्देश देते हुए नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। पंचायत इंटर कॉलेज में सफाई व्यवस्था खराब मिली। डीआईओएस ने प्रधानाचार्य दीनबंधु शुक्ला को सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए।