नौतनवा। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक में दिव्यांग युवती की मौत के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भिजवा दिया। दिव्यांग युवती अविवाहित थी और पिता के साथ रहती थी। गांव के ही एक युवक से उसका संबंध था, जिससे वह गर्भवती हो गई थी।
आरोपी युवक ने गर्भपात के लिए दवा खिला दी थी जिससे रक्त स्राव होने के कारण उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन इलाज के लिए गोरखपुर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ गर्भपात कराने की धारा में केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी थी।
शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को थाना क्षेत्र के बैरवा जंगल ईदगाह के पास से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि आरोपी जोगिंदर चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर जेल भिजवा दिया गया।