
महराजगंज। देश भर के युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के अंतर्गत डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेनिंग (DGT) ने देशभर के सरकारी एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब विद्यार्थी 17 अक्टूबर 2025 तक प्रवेश ले सकते हैं।
पहले यह अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर अब 17 अक्टूबर कर दिया गया है। यह निर्णय कई राज्यों से प्राप्त अनुरोधों को देखते हुए लिया गया है, जहाँ प्राकृतिक आपदाओं, बाढ़ और भूस्खलन जैसी परिस्थितियों के कारण प्रवेश प्रक्रिया प्रभावित हुई थी।
जारी आदेश के अनुसार सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के निदेशालय को निर्देशित किया गया है कि वे इस अवधि में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं (Extra Classes) आयोजित करें ताकि पाठ्यक्रम पूरा कराया जा सके।
डायरेक्टरेट ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय विद्यार्थियों के हित में लिया गया है ताकि अधिक से अधिक युवा औद्योगिक प्रशिक्षण से जुड़कर कौशल विकास और रोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकें।