महराजगंज। अखंड सौभाग्य के व्रत करवाचौथ की धूम शुक्रवार पूरे जिले में रही। जिला मुख्यालय पर व्रत पर्व का उल्लास देखते ही बना। जरूरी खरीद पूजन करने से एक घंटे पहले तक होती दिखी। पूजन सामग्री, करवा, फल, नारियल-चुनरी के स्टाल पर बिक्री होती रही।
सनातन धर्म में करवा चौथ पति-पत्नी के रिश्तों पर आधारित व्रत पर्व है। नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचल तक व्रत की धूम रही। हालांकि व्रत रखने वाली सौभाग्यवती महिलाएं इसकी तैयारी में सप्ताह भर से जुटी थीं, जिससे खरीद फरोख्त से गुलजार रहे जिसका क्रम व्रत के दिन भी बना रहा।
व्रत रखने वाली कोई महिला साड़ी से मैच करती चूड़ी-कंगन का सेट तलाशते सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर मिली तो कहीं पूजन सामग्री व फलों की खरीदारी की भीड़ रही। टेलर्स की दुकानों पर साड़ी पीको,फाल और ब्लाउज लेने की भीड़ देखी गई।
4 महिला बंदियों ने रखा उपवास: करवा चौथ की धूम जिला कारागार के भीतर तक देखी गई। जिला कारागार अधीक्षक बीके गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके यहां चार महिला बंदियों ने करवा चौथ व्रत रखकर पति के लंबी आयु की प्रार्थना की। कारागार प्रशासन की मदद से वीडियो काल के जरिये चंद्र दर्शन के बाद इनकी पति से वार्ता कराकर व्रत पूर्ण कराया। व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए केला व सेब के साथ दूध का फलाहार दिया गया।