Maharajganj News : जिले में मदरसा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुला छात्रवृत्ति पोर्टल, छूटे छात्रों के लिए अतिरिक्त मौका

11 Oct 2025 18:37:45

महराजगंज। मदरसा बोर्ड की तरफ से मदरसे के सभी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति से छूटे विद्यार्थियों को मौका देते हुए छात्रवृत्ति पोर्टल खोल दिया है।

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय पांडेय ने जानकारी देकर बताया कि शासन स्तर से मदरसा मे पढ़ने वाले पूर्वदशम छात्रवृत्ति आवेदन से वंचित विद्यार्थियों के लिए पोर्टल खोला है।

14 अक्तूबर को मदरसा अपना मास्टर डाटा तैयार करेंगे। 27 से 31 के बीच उनको आवेदन का मौका दिया गया है। दो नवंबर तक मदरसा स्तर से पात्रों के आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। आठ से 11 नवंबर तक त्रुटिपूर्ण आवेदनों में सुधार किया जा सकेगा। उन्होंने निर्देशानुसार प्रक्रिया पूरे करने के निर्देश दिए हैं।


Powered By Sangraha 9.0