Maharajganj News : गया था केले की खेती देखने, मिली नहर किनारे बाइक के नीचे लाश

12 Oct 2025 10:30:20

घुघली।
बिरैचा निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर कार्रवाई ने जुट गई। बताया गया है कि बिरैचा निवासी पृथ्वी राज यादव (48) शुक्रवार की रात 10:00 बजे अपनी केले की खेती देखने गांव के पूरब गए थे।

परिजनों के अनुसार उसके बाद वह घर नहीं लौटे। सुबह जब अन्य ग्रामीण अपनी खेती देखने जाने लगे तो अचानक लोगों की निगाह नहर के बगल में बने गड्ढे में पड़ी। पता चला कि गड्ढे में गिरकर एक व्यक्ति बाइक के नीचे दबा था।

थानाध्यक्ष घुघली कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि युवक शराब पीने का आदी था। वह रोज केले की खेती की रखवाली के लिए खेत आता था। शुक्रवार की रात 10:00 बजे बाइक से खेत की तरफ आते समय नहर किनारे गड्ढे में गिरकर वह बाइक के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।


Powered By Sangraha 9.0