Bollywood News : धर्मेंद्र की ज़िंदगी का सबसे बड़ा राज़ हुआ उजागर, बॉबी देओल ने बताया सच

12 Oct 2025 17:02:13


Bollywood News : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर अपने फार्महाउस पर सुकूनभरी जिंदगी जी रहे हैं। वे अकसर अपनी शांत जीवनशैली की झलक सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए प्रशंसकों के साथ साझा करते रहते हैं। हालांकि, उन्होंने कभी यह स्पष्ट नहीं किया कि वे वर्तमान में अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ रहते हैं या दूसरी पत्नी हेमा मालिनी के साथ। अब उनके बेटे बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू के दौरान अनजाने में इस पर से पर्दा उठा दिया है।

फिलहाल बॉबी देओल अपनी वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनकी अदाकारी की काफी सराहना हो रही है। इसी शो के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र के बारे में बात की।

बात करें धर्मेंद्र की पहली शादी की, तो उन्होंने प्रकाश कौर से उस समय विवाह किया था जब वे फिल्मों में आए भी नहीं थे। विवाह के कुछ समय बाद ही वे मुंबई आकर अभिनेता बनने के अपने सपने को साकार करने में जुट गए। मुंबई में उनके करियर को उड़ान मिली और इसी दौरान उनकी मुलाकात अभिनेत्री हेमा मालिनी से हुई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदली और बाद में दोनों ने विवाह कर लिया।

धर्मेंद्र को प्रकाश कौर से चार बच्चे हैं- सनी और बॉबी देओल के अलावा दो बेटियां भी हैं जो मीडिया की चकाचौंध से दूर रहती हैं। वहीं, हेमा मालिनी से उन्हें दो बेटियां हैं- ईशा और आहना देओल। इनमें से ईशा ने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई, हालांकि वह ज्यादा सफल नहीं हो पाईं।


Powered By Sangraha 9.0