Maharajganj News : RDX की अफवाह से हड़कंप ! सोशल मीडिया पर फैली झूठी खबर के पीछे का सच आया सामने

12 Oct 2025 11:03:26

महराजगंज।
थाना पनियरा क्षेत्र में एक ट्रक में आरडीएक्स विस्फोटक पदार्थ के पकड़े जाने की भ्रामक खबर सूचना सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पनियरा थाना में आठ नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, थाना पनियरा क्षेत्रांतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स ने बिना किसी आधार के दावा किया था कि पनियरा क्षेत्र में एक ट्रक से भारी मात्रा में आरडीएक्स जब्त किया गया है। यह खबर न केवल भ्रामक थी बल्कि जनता में दहशत फैलाने वाली साबित हुई। इससे सामाजिक अशांति का खतरा पैदा हो गया था।

पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर आरोपियों की पहचान की। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि विपिन सिंह निवासी ग्राम फुलवरिया, थाना कोतवाली, मो. अख्तर निवासी ग्राम पकड़ी विशुनपुर, थाना घुघुली, श्यामसुंदर गौड़ निवासी ग्राम कोदईला, थाना भिटौली, अमित अग्रहरी निवासी शास्त्रीनगर, विट्टू विश्वकर्मा निवासी नदुआ, हरि गुप्ता निवासी कुआचाप, थाना पनियरा, अजय वर्मा व कुछ अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

त्वरित कार्रवाई करते हुए घुघुली पुलिस ने आरोपी विपिन सिंह और मो. अख्तर को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट कोर्ट भेज दिया। थाना भिटौली ने श्यामसुंदर गौड़ को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। शेष आरोपियों की तलाश और जांच जारी है। एएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाना गंभीर अपराध है। पुलिस सभी प्लेटफार्म पर निगरानी बढ़ा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्ती बरतेगी।


Powered By Sangraha 9.0