
महराजगंज। फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने शनिवार को महराजगंज के बहादुरी बाजार स्थित सैयद अहमद खान जनता इंटर कॉलेज में एक स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि "शिक्षा ही विकास का प्रथम सोपान है।"
वीरेंद्र चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व का विकास इतिहास दर्शाता है कि उच्च साक्षरता दर वाले देश ही समृद्धि की ओर अग्रसर हुए हैं।
उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए अपनी विधायक निधि से आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। विधायक ने यह भी बताया कि अपने पौने तीन वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों को सर्वाधिक बजट आवंटित किया है। कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के कथन "शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो" का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि अंबेडकर ने विदेशी विश्वविद्यालयों से उच्च शिक्षा प्राप्त कर भारतीय समाज को संविधान के माध्यम से समानता, अधिकार और शिक्षा को प्राथमिकता दिलाई।
विजय सिंह ने आगे कहा कि शिक्षकों की पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली की मांग कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल है। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर इसे लागू किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन इंसाफ अली ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अनवर अहमद खान, उप प्रबंधक अबरार अहमद, प्रधानाचार्य वैदुल्लाह खान, प्रधानाचार्य लाल सिंह, अरुण पांडे, बबलू यादव, अशरफ अली, प्रधान समशुल ज़हा, डॉ. रामनारायण चौरसिया, राजन शुक्ला, कुंज बिहारी निषाद, निशा देवी, राम केवल साहनी, हनुमान कनौजिया, महेश शर्मा, संतोष जायसवाल, शाहिद सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र-छात्राएँ और स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।