
महराजगंज। नौतनवा तहसील के ग्राम बेलवां बकैनिहा क्षेत्र के नेशनल हेल्थ केयर क्लिनिक, बेलवां चौराहा, लक्ष्मीपुर रोड, फैमिली कार्ट के बगल में आज यानी दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित निःशुल्क तिब्बी (चिकित्सा) कैंप में कुल 110 मरीजों का मुफ़्त इलाज किया गया। यह कैंप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला, जिसमें इलाक़े के दर्जनों गाँवों से लोग इलाज के लिए पहुंचे।
कैंप में लोगों ने शुगर, लीवर, किडनी, हड्डी, नस, बच्चों के रोगों व अन्य बीमारियों से जुड़ी सलाह, जाँच और इलाज की सुविधा प्राप्त की।
जांच के दौरान (विशेषज्ञ डॉक्टर) डा0 अब्दुर रसीद अहमद B.U.M.S.जनरल फिजिशियन डा0 आकिब खान – M.B.B.S., DFM, मैक्स हॉस्पिटल, लखनऊ डा0 मुख़्य खान – B.U.M.S.-CCH, माहिर-ए-अत्फाल (बाल रोग विशेषज्ञ) डा0 इबतेसाम इलाही – B.U.M.S., RGUHS (बेंगलुरु) माहिर-ए-असाब व हड्डी (नस और हड्डी रोग) हयात हॉस्पिटल, ठोठरी बाज़ार सिद्धार्थनगर शिविर में आए मरीजों की ब्लड शुगर, किडनी, लीवर आदि की जाँच (तश्खीस) बिल्कुल मुफ़्त की गई।
साथ ही, मरीज़ों को दवाएं भी निशुल्क मुहैया कराई गईं। शिविर में महिलाओं, बुज़ुर्गों और बच्चों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। मरीज़ों और उनके परिजनों ने नेशनल हेल्थ केयर क्लिनिक के इस क़दम की सराहना की और इसे एक क़ाबिले-तारीफ़ समाजसेवी पहल” बताया। जबकि
क्लिनिक प्रबंधन ने सभी मरीज़ों सहयोगियों और डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया और भविष्य में भी ऐसे ही और फ़लाही तिब्बी कैंप आयोजित करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर मंसूर अहमद आदि लोग मौजूद रहे।