महराजगंज। इन दिनों मौसम में बदलाव का असर सेहत पर देखने को मिल रहा है। बुखार के साथ ही गले में खराश व खांसी के मरीज अस्पताल अधिक आ रहे हैं। इसके अलावा जोड़ों में दर्द भी लोगाें को परेशान कर रहा है। इस तरह के 200 से अधिक मरीज रोजाना जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं और डाॅक्टर उन्हें बचाव की सलाह दे रहे हैं।
फरेंदा विधायक पंकज चौधरी ने किया स्मार्ट क्लासेज का उद्घाटन
बुखार लोगों का पीछा नहीं छोड़ रहा है। वहीं गले में खराश, खांसी, जुखाम, जोड़ों में दर्द से भी लोग परेशान हो गए हैं। शनिवार को जिला अस्पताल में 620 मरीजाें की ओपीडी हुई। इसमें दो सौ मरीज गले में खराश, खांसी, जुखाम व जोड़ों के दर्द के पहुंचे। इसके अलावा बुखार के 50 मरीजों ने पहुंचकर जांच कराई।