KBC junior : टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' आए दिनों चर्चाओं में रहता है। इस शो को देखने वालों की संख्या काफी अधिक रहती है क्योंकि शो में पूछे जाने वाले सवाल लोगों की नॉलेज को बढ़ाता है। वैसे तो हर सीजन पर फैन्स प्यार बरसाते हैं लेकिन इस बार का सीजन लोगों को खास पसंद आ रहा है। शो के वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, लेकिन फिलहाल तो शो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख अच्छे-अच्छों के होश उड़ गए हैं।
दरअसल हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 में गुजरात का एक छोटा बच्चा इशित हॉट सीट पर बैठकर खेलना शुरू करता है। शुरुआत में तो लगता है बच्चा ओवर कॉन्फिडेंट है, लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है उसमें देखा जाता है कि बच्चा अमिताभ बच्चन के साथ बदतमीजी करने लगता है। बच्चे का बोलने का टोन लोगों को जरा भी पसंद नहीं आता। इस बच्चे का क्लिप देखने के बाद लोगों ने बच्चे को मोस्ट हेट बच्चे का टैग दे दिया है।
शुरुआत में जैसे ही अमिताभ बच्चन इशित को रूल समझाते हैं तब बच्चा बड़े ही एटीट्यूड में बोलता है। मुझे रूल्स मत समझाओ मुझे पता है। इसके बाद जब अमिताभ बच्चन जब सवाल पूछना शुरू करते हैं। तब बच्चा बिना ऑप्शन जाने ही लॉक कर दो। लॉक करो की जिद करता है। 3 से 4 बार ऐसा करने पर जब बच्चे से पांचवां सवाल पूछा जाता है तब बच्चा ऑप्शन मांगता है, लेकिन जवाब देने के बाद उसका उत्तर गलत निकलता है। और 5वें सवाल पर बच्चा आउट हो जाता है।
बता दें कि बच्चे के बर्ताव को देख बिग बी के फैन्स के जमकर रिएक्शन सामने आए। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये कैसे संस्कार दिए हैं इस बच्चे के मां-बाप ने। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- अगर मैं बिग बी की जगह होता तो पहले थप्पड़ मारता फिर बात करता।