Maharajganj News : दुःख की घड़ी के बीच मातम ! बाल कटवाने के लिए गए बच्चे की पोखरी में डूबने से मौत

13 Oct 2025 12:16:58

कोल्हुई। थाना क्षेत्र के ग्राम गुजरवलिया शंकर मिश्र निवासी अनूप राय (14) की पोखरी में डूबने से मौत हो गई है। अनूप राय के बाबा का निधन एक सप्ताह पूर्व हुआ था। घर के लोग बाल कटवाने के लिए गांव के बगल पोखरे पर आए थे। अनूप भी घर वालों के साथ आया था।

इसी बीच किशोर पोखरे पास बाल भिगोने गया था। लोगों ने आशंका जाहिर की है कि इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। परिजन बाल कटवाने के लिए बच्चे को तलाशने लगे तो कहीं पता नहीं चला। अनहोनी की आशंका में लोग पोखरे में तलाशने लगे। थोड़ी देर में ही किशोर का शव पोखरे से बरामद हुआ।

KBC जूनियर में छोटे बच्चे ने की अमिताभ से बदतमीज़ी, लोगों ने कहा ये कैसे संस्कार

किशोर के डूबने की खबर से पूरे घर में मातम छा गया। अभी परिजन एक मौत के शोक से उबर भी नहीं पाए थे, कि अब किशोर की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है। थानाध्यक्ष कोल्हुई गौरव कन्नौजिया ने बताया कि शव कब्जे में लेकर करवाई की जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0