मिठौरा। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्थित अनुसूचित बस्ती में शनिवार की रात शरारती तत्वों ने डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा का दाया हाथ तोड़ दिया था।
रविवार को दिन में दस बजे राजेश प्रतिमा स्थल के पीछे नरकट काट रहे थे। उन्होंने टूटा हाथ झाड़ी में देखा तो शोर मचाया। देखते-देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मूर्ति का टूटा हाथ कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी राजकुमार सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस के कब्जे में होगा। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।