Anjali Arora Mata Sita : अंजलि अरोड़ा ने टिकटॉक से लेकर टीवी और फिर फिल्म स्टार तक बनने का सफर तय किया है, वे आजकल फिर चर्चा में हैं। इस वक्त उनको लेकर जो खबरें सामने आ रही हैं वो दो तरफा हैं। एक ओर लोग हैरान और दूसरी ओर लोग गुस्से में हैं। पता चला है कि एक फिल्म बन रही है जिसका नाम श्री रामायण कथा और इसमें अंजलि अरोड़ा माता सीता के किरदार में नजर आने वाली है।
इसके अलावा उनकी एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें वो मां सीता के गेटअप में हैं और काफी सुंदर लग रही हैं। तस्वीर के सामने आते ही उनके फैंस काफी खुश हैं लेकिन साथ ही कुछ लोग उनको बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।
अंजलि अरोड़ा अपने बोल्ड लुक्स और जबरदस्त डांस को लेकर मशहूर हैं। वायरल हो रही तस्वीर में अंजलि अरोड़ा को हाथ में फलों की डलिया लिए भगवा रंग की साड़ी पहने देखा जा सकता है। कच्चा बादाम और दिल पर चलाई छुरियां जैसे गानों के साथ वायरल हुईं अंजलि को लेकर किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन वो मां सीता का किरदार भी निभाती नजर आएंगी।
अंजलि के मां सीता के लुक के सामने आने के बाद लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ''इसी को कहते हैं कि कलयुग चल रहा है।'' एक ने लिखा, ''अगर कोई निर्माता रामायण बनाना चाहता है, तो जया किशोरी से माता सीता का किरदार निभाने का अनुरोध करें।'' एक ने लिखा, ''अब थाईलैंड के बार में नाचने वाली मां सीता का रोल करेंगी?'' एक ने लिखा, ''फिर तो इस बार में रावण के साथ हूं।'' एक ने लिखा, ''बीफ खाने वाले राम बन रहे और जिनका शायद कोई एमएमएस वायरल है वो सीता जी बन रही...! घोर कलयुग।'' इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैं।