कोल्हुई। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुर्चिहा में 25 वर्षीय युवक ने रविवार देर रात अपने कमरे में छत के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके पीछे के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है।
गुर्चिहा निवासी सचिन सिंह रविवार शाम खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। मध्य रात्रि में परिवार के लोग कमरे में लाइट जलती देख उसके कमरे में दरवाजे के रास्ते झांककर देखा तो सचिन छत के कुंडे से फंदे से लटका दिखाई दिया।
यह दृश्य देखकर घर में कोहराम मच गया। आनन-फानन में लोगों ने उसे उतार कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि शव कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।