Maharajganj News : अब नहीं रहेंगे गड्ढों वाले दिन, जिले की सड़कों पर जल्द लौटेगी रौनक

14 Oct 2025 10:43:14

महराजगंज। जिले की ग्रामीण क्षेत्रों की बदहाल सड़कों के दिन जल्द बदलने वाले हैं। गाँव वालों को अब कीचड़ और गड्ढों से भरी सड़कों पर परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ने जिले की 55 क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।

विभाग की ओर से निविदा सूचना जारी की गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। मरम्मत कार्य पर करीब 10 करोड़ की लागत आने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार, जिले में शासन के निर्देश पर विभाग की ओर से क्षतिग्रस्त सड़कों का सर्वे कराया गया था। सर्वे के दौरान पाया गया कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्गों की हालत बेहद खराब है। इससे लोगों को दिक्कतें हो रही थीं।

यह भी पढ़ें : कहीं महराजगंज में भी न रिपीट हो गोरखपुर जैसा हादसा, इस तरह की एम्बुलेंसें बनती मौत का सफर

विभाग ने सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी थी, इसकी मंजूरी मिल गई है। अब निविदा जारी कर मरम्मत कार्य शुरू करने की तैयारी चल रही है। दिनेश भारती, महेंद्र, जोखन, गोपाल, संतों, बबलू, मोहित, रणजीत शर्मा आदि का कहना है कि कई वर्षों से सड़कों की स्थिति खराब होने के कारण न केवल आम जनजीवन प्रभावित था बल्कि छात्रों, किसानों और मरीजों को भी आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

निचलौल-औराटार-सेखुई मार्ग, परतावल-चौमुखा-मेदनीपुर मार्ग, नेता सुरहुरवा-दुबौली संपर्क मार्ग, रुदलापुर संपर्क मार्ग, धरमौली नहर पटरी-बड़हरा नेबुईया मार्ग जैसी कई सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। बारिश में इन सड़कों पर जलभराव से स्कूल जाने वाले बच्चों और दोपहिया वाहनों का चलना बेहद मुश्किल हो जाता है।


Powered By Sangraha 9.0