महराजगंज। शहर में किराने की दुकानों की सुरक्षा को लेकर कारोबारी चिंतित हैं। एक सप्ताह के भीतर चोरों ने दो किराने की दुकानों का ताला तोड़ दिया। आरोपियों पर शिंकजा कसने में जिम्मेदार बेखबर हैं। सोमवार को एक आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है।
जिला पंचायत गेट के पास अरविंद जायसवाल की किराने की दुकान है। रविवार की रात में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर हजारों का सामान चुरा ले गए। कारोबारी की ओर से तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। करीब एक एक सप्ताह पहले फरेंदा रोड़ पर नगर सहकारी बैंक के पास मनोज जायसवाल के किराने की दुकान का ताला तोड़ा गया था।
इस मामले में भी पुलिस को कुछ खास सफलता नहीं मिल सकी। व्यापारी संयुक्त मोर्चा के संयोजक पशुपतिनाथ गुप्ता ने बताया कि चोरी की घटनाएं शहर में बढ़ रहीं हैं। दुकानों की सुरक्षा को लेकर व्यापारी परेशान हैं। एक सप्ताह के भीतर ही दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई। सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।