महराजगंज। वायरल फीवर अलग-अलग लक्षणों के साथ लोगों की सेहत पर असर डाल रहा है। 18 वर्ष से कम आयु के किशोरों में वायरल के नये लक्षण सामने आ रहे हैं।
सोमवार को ओपीडी में 17 ऐसे मरीज पहुंचे जिन्हें वायरल की पुष्टि पहले से हो चुकी है। दवा भी चल रही है लेकिन संक्रामक बुखार के साथ उनके मुंह और हाथ-पैर में छाले उभर आए हैं। बाल रोग विशेषज्ञ ने जांच रिपोर्ट के आधार पर इसे सामान्य वायरल का लक्षण बताकर परामर्श दिया।
सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 897 मरीजों का उपचार हुआ। सर्वाधिक पीड़ित वायरल के अलग-अलग लक्षण लेकर पहुंचे थे। 18 वर्ष से कम आयु के किशोर अभिभावकों संग उपचार के लिए देखे गए।
इनमें वायरल की पुष्टि पहले ही हो चुकी थी और उपचार भी चल रहा, लेकिन नए लक्षण से परेशान होकर पहुंचे। ऐसे रोगियों की जांच रिपोर्ट डाॅ. राकेश रमन ने देखकर परामर्श दिया। बताया कि हैंड-फुट माउथ वायरल है।