महराजगंज। दीपावली को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने आमजन को शुद्ध खाद्य और पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है।
सहायक आयुक्त (खाद्य)-।।, डॉ. टीआर रावत के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य त्योहारी सीजन में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और मिलावटखोरी पर अंकुश लगाना है।
मंगलवार को नौतनवा में उप जिलाधिकारी नवीन प्रसाद और पुलिस बल की उपस्थिति में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके उपाध्याय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दो प्रमुख मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान, सोनौली, नौतनवा में स्थित प्रकाश स्वीट्स का निरीक्षण किया गया, जहां से खोआ और पनीर के दो नमूने संग्रहीत किए गए। इसके बाद, नौतनवा में मिश्रियाहे स्वीट्स की जांच की गई, जहां से बेसन का पेड़ा, चांदी वर्क युक्त बर्फी और छेना रसगुल्ला के नमूने लिए गए।
इस अभियान में छह नमूने संग्रहीत किए गए, जिन्हें प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने बताया कि नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी नमूने में मिलावट या गुणवत्ता में कमी पाई गई, तो संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। इस अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंकित सिंह, हंसराज प्रसाद, और हिमांशु जयंत भी शामिल रहे।