कोल्हुई। विकास खंड बृजमनगंज के ग्राम सभा पिपरा परसौनी में प्रधान पति द्वारा सचिव को गाली देने का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। मामले में सचिव ने कोल्हुई थाने में शिकायत कर करवाई की मांग की।
जिस पर पुलिस प्रधान पति पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि प्रधान पति की सचिव से फोन पर भुगतान संबंधी बात हो रही है। इसी दौरान पुराने भुगतान को लेकर दोनों में तीखी नोकझोक शुरू हो जाती है।
फिर प्रधान पति सचिव को गाली देते हुए धमकी देने लगता है। सचिव बिना अपशब्द बोले बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग कर लेता है। सचिव ने पूरा प्रकरण अपने संगठन के लोगों को बताने के बाद थाने पहुंच कर कार्रवाई करने की तहरीर दी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई गौरव कन्नौजिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।