Maharajganj News : कौन चमकेगा महराजगंज महोत्सव के मंच पर? 700 प्रतिभागियों में शुरू हुई रोमांचक जंग

15 Oct 2025 07:04:20

महराजगंज। महराजगंज महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले अंतरविद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रम की स्क्रीनिंग प्रक्रिया मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज में शुरू हुई।

इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग 700 छात्र-छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। स्क्रीनिंग में जूनियर वर्ग से 32 और सीनियर वर्ग से 14 विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया। मंच पर बच्चों की नृत्य, गायन और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित निर्णायक मंडल और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें : दीपावली से पहले फैक्ट्री में उठी आग की लातें, दीवार तोड़कर मजदूर की बचाई जान

निर्णायक मंडल ने प्रस्तुतियों का मूल्यांकन मंच प्रभावोत्पादकता, समन्वय, परिधान और रचनात्मकता जैसे मानदंडों के आधार पर किया। चयनित प्रतिभागियों को आगामी महराजगंज महोत्सव के मुख्य मंच पर अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन पंकज मौर्या ने कुशलतापूर्वक किया, जिसने आयोजन में चार चांद लगा दिए।

स्क्रीनिंग प्रक्रिया 16 अक्तूबर तक चलेगी, जिससे और अधिक प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा। जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार महराजगंज महोत्सव को भव्य और सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस दौरान डीआईओएस प्रदीप कुमार, एसडीएम विजय यादव, बीएसए ऋद्धि पांडेय माैजूद रहीं।


Powered By Sangraha 9.0