महराजगंज। परिषदीय स्कूलों के मिड डे मील को और अधिक पौष्टिक और स्वादिष्ट बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने एक अनोखी पहल शुरू की है। परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग रसोइयों के बीच पाक कला स्पर्धा कराएगी। स्पर्धा का उद्देश्य एमडीएम की पौष्टिकता बढ़ाना व सफाई का महत्व समझकर इसका समावेश करना है।
जनपद के 1,500 के लगभग परिषदीय स्कूलों में 2 लाख के आसपास विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इन्हें पौष्टिक व स्वादिष्ट मिड डे मील तैयार करने के लिए 5,115 रसोइया तैनात हैं। यह अनोखी पहल बीएसए के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
जिला समन्वयक एमडीएम शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि स्पर्धा के लिए विद्यालय स्तर पर कार्यरत रसोइया से ब्लॉक स्तर पर आवेदन लेकर बीएसए कार्यालय में जमा होंगे। प्रतियोगिता में सफलता अर्जित करने वाली रसोइयों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।