Sports News : पकड़ी नौनिया बना मैदान का बादशाह, जीता ओवरआल चैंपियन का ताज

15 Oct 2025 10:05:37

महराजगंज। सदर बीआरसी मैदान में सोमवार प्रारंभ ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा स्पर्धा का मंगलवार देर शाम पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त हो गया। आखिरी दिन खो-खो, कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद की स्पर्धाएं हुई। शानदार प्रदर्शन कर पकड़ी नौनिया के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब पर कब्जा किया।

बागापार ने 3 अंकों के अंकों से पराजित होकर उपविजेता सम्मान प्राप्त किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें : अब रसोईयों के स्वाद में होगी जंग, परिषदीय स्कूलों में शुरू होगी पाक कला स्पर्धा

बेसिक बाल क्रीड़ा स्पर्धा में व्यक्तिगत चैंपियन प्राथमिक स्तर ऊंची कूद में बालक वर्ग से युवराज महुअवा व बालिका वर्ग में रंजना पकड़ी नौनिया ने ट्राॅफी हासिल की। लंबी कूद में जूनियर बालक वर्ग में आदर्श खुटहा व बालिका वर्ग में स्नेहा पासवान ने मेडल हासिल किया।


Powered By Sangraha 9.0