महराजगंज। परतावल-पुरैना से जगदीशपुर संपर्क मार्ग से आने जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। इस मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी। लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) ने सड़क मरम्मत की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग की ओर से इस कार्य के लिए सात लाख 40 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही जल्द ही सड़क पर कार्य शुरू हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार, वर्तमान में यह सड़क बेहद खराब हो चुकी है। जिससे इस क्षेत्र के जुड़े गांवों के लोगों आने-जाने में असुविधा होती है। ग्रामीण संतोष जायसवाल ने बताया कि इस सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन जाने के कारण वाहनों का आवागमन कठिन हो गया था। बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी खराब हो जाती थी।
ग्रामीण विजय, अजय, महेंद्र, गोबिंद, जोगी, सितेंद्र, जितेंद्र ने कई बार इस सड़क की मरम्मत को लेकर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की थी। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क उनके आवागमन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसी मार्ग से वे बाजार, विद्यालय, अस्पताल और अन्य जरूरी कार्यों के लिए आवाजाही करते हैं।
परतावल-पुरैना से जगदीशपुर संपर्क मार्ग की मरम्मत होगी। शासन स्तर से इसकी मंजूरी मिल चुकी है। टेंडर जारी करने के लिए निविदा निकाली गई है। टेंडर होने के बाद सड़क की मरम्मत कार्य प्रारंभ होगा।