ठूठीबारी। राजाबारी गांव के हीरालाल देवी प्रसाद विद्यालय के सामने एक पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को नजदीकी चिकित्सक से उपचार कराया गया। जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो युवक बरगदवां से ठूठीबारी आ रहे थे।
अभी वह ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी गांव के हीरालाल देवी प्रसाद विद्यालय के सामने पहुंचे ही थे, तभी एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी पहचान आर्यस मिश्रा (16) व अमरनाथ चौहान (18) निवासी मोहनापुर थाना बरगदवां के रूप में हुई।
इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि घायल आर्यस मिश्रा व अमरनाथ चौहान को ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया। पिकअप की तलाश की जा रही है।