सिसवा बाजार। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल प्रखंड के सिसवा रेलवे स्टेशन के उत्तर रेलवे क्रासिंग के पास सोमवार की देर रात एक अधेड़ की ट्रेन से कूदने के कारण मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के रौतहट जनपद थाना गौर निवासी योगेंद्र प्रसाद को उनके परिजन इलाज के लिए आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस से गोरखपुर ले जा रहे थे। ट्रेन जैसे ही सिसवा स्टेशन पर पहुंचने वाली थी कि योगेंद्र रेलवे क्रासिंग संख्या 26 सी के पास चलती ट्रेन से कूद गया।
इससे ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मंगलवार को जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर कार्रवाई में जुट गईं। जीआरपी पडरौना के उपनिरीक्षक मनोज यादव ने बताया कि शव को जांच के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।