महराजगंज। जिले में दीपावली और छठ पर्व से पहले प्रशासन ने अवैध पटाखा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। नौतनवा थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद नगर वार्ड में पुलिस ने एक घर से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं।
स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना प्रभारी नौतनवा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रिहायशी इलाके में अवैध रूप से विस्फोटक श्रेणी के पटाखों का भंडारण किया गया था। तलाशी के दौरान लाखों रुपए के पटाखे जब्त किए गए।
इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घर में पटाखों की इतनी अधिक मात्रा थी कि आसपास के लोगों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बरामद पटाखों की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि इतने बड़े स्तर पर पटाखे कहां से लाए गए। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और प्रशासन की तत्परता की सराहना की। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।