महराजगंज। नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी और जान से मारने की धमकी देने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़ित रमेश कुमार, निवासी ग्राम रायपुर, पीपीगंज, गोरखपुर ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश यादव के न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई है।
इस प्रकरण में आरोपी हरिओम सिंह चौहान, निवासी धाम मछलीवा, टोला लीला छापर, थाना फरेंदा, महराजगंज पर नौकरी दिलाने के नाम पर 2,60,001 रुपये की ठगी और धमकी देने का आरोप लगाया गया है। न्यायालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस को आदेश दिया है कि अभियुक्त के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू करे।
इस प्रकरण से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।